Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई थाने व चौकी का निरीक्षण

 


 (रिपोर्ट - रोहित कुमार सोनी)

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा थाना नीमगांव, थाना मैगलगंज, चौकी औरंगाबाद एवं चौकी बेहजम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया 

आज दिनांक 22.09.20 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा थाना नीमगांव, थाना मैगलगंज, चौकी औरंगाबाद एवं चौकी बेहजम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के संबंध में निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना मैगलगंज के 03 आरक्षियों की मोटरसाइकिल पर नियमानुसार नंबर प्लेट नहीं होने पर उनका अन्तर्गत धारा एमवी एक्ट ई-चालान कराया गया। उक्त लापरवाही के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मैगलंगज को कड़ी चेतावनी दी गयी। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा निर्णयोपरांत माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। शस्त्रों के नियमित रूप से साफ सफाई हेतु निर्देश दिए गए। समस्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के नियमित सैनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने, पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया