(रिपोर्ट - रामरूप)
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22-09-20 को शातिर अपराधी गैंगस्टर जाबिर और साबिर आखिर घर ढा दिया गया। गैगेस्टर जाबिर फरार चल रहा था जबकि साबिर एक पब्लिक मुटभेड़ में मारा जा चुका है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया गाँव निवासी गैगेस्टर जाबिर और साबिर सातिर अपराधी है इनके विरुद्ध ईसानगर थाने में हत्या लूट डकैती बलात्कार गैगेस्टर सहित तीस आपराधिक मामले दर्ज है । इसके अलावा पडोसी जनपद सीतापुर और बहराइच जिले में भी इनका आतंक था। 9 अप्रैल को साबिर घाघरा नदी के पार बेला गढ़ी के एक गाँव लोधपुरवा में डैकती के दौरान पब्लिक इनकाउंटर में मारा गया था। जबकि उसका भाई साबिर फरार हो गया था जिसकी पुलिस को तलाश थी। मामले में डीएम कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार अनिल यादव, सीओ अरविन्द कुमार वर्मा, इस्पेक्टर धौरहरा डीपी तिवारी, ईसानगर इस्पेक्टर हरिओम श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंह और रामकुमार जेसीबी लेकर गैगेस्टर जाबिर के घर पहुंचे जहां घर पर उसका पिता सुल्तान मिला, उसकी मौजूदगी में मकान ढहा दिया गया। साथ ही घरेलू चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई।
0 Comments