(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)
चौडगरा फतेहपुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान की अलख जगाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के सपनों को नेशनल हाईवे NH2 के सर्विस रोड चौडगरा में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही जहां एक ओर सड़कों में दूषित घरों का पानी बह रहा है। जिससे आए दिन दर्जनों की संख्या में बाइक सवार दिन भर फिसल कर गिरते रहते हैं जहां कई बार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है गंदगी व बेहतर रोड में पानी को देखते ही ग्राहक दुकान को छोड़कर के साफ-सुथरी दुकान की तलाश में आगे निकल जाता जिससे व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही संक्रामक बीमारियों के भी जन्म लेने का खतरा बढ़ जाता है। इस मामले में अनभिज्ञ बनी एन एच आई को नहीं है मामले की जानकारी लगातार बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा हादसे को दावत दे रहे हैं। कस्बे वासियों में आक्रोश है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में जिम्मेदारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
0 Comments