Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

कानूनगो की दादागिरी के बीच हुई पैमाइश

        

       (मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)

फतेहपुर:- कानूनगो और राजस्व टीम की पैमाइश से असंतुष्ट पीड़ित पक्ष

कानूनगो वेद प्रकाश ने मीडिया कर्मियों से भी किया दुर्व्यवहार

बता दे कि किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल के बहरी के डेरा में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण ग्राम समाज की जमीन पर होना था परंतु ग्राम पंचायत का निर्माण मेड़ी लाल पुत्र रामऔतार की भूमिधरी की जमीन की खाता संख्या 1067 पर ग्राम प्रधान छेदीलाल निषाद व राजस्व टीम के क्षेत्रीय लेखपाल रामसुमेर और कानूनगो वेदप्रकाश की मिलीभगत से हो रहा था। पीड़ित की शिकायत पर खागा तहसील के उपजिलाधिकारी विजय कुमार तिवारी के आदेश पर राजस्व टीम गठित की गई पैमाईश करने के लिए।कानूनगो वेद प्रकाश और आरोपी लेखपाल रामसुमेर को ही दोबारा पैमाइश के लिए भेज दिया, पैमाइश स्थल पर पीड़ित पक्ष की तरफ से अधिवक्ता खड़े नजर आए। कानूनगो वेदप्रकाश और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मध्य झड़प भी हुई। पैमाइश स्थल पर कानूनगो वेद प्रकाश पैर में पैर चढ़ाकर कुर्सी में बैठे दादागिरी दिखाते साफ नजर आए और वरिष्ठ अधिवक्ताओ से भी अभद्रता तरीके से की बात।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया