( रिपोर्ट- अनुराग पाल क्राइम ब्यूरो मितौली )
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मितौली के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 23 सितंबर 2020 को थाना मितौली पुलिस द्वारा सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते हुए दो अभियुक्त गणों राजीव पुत्र सियाराम निवासी बेहजम थाना नीमगांव जनपद खीरी व छोटे पुत्र हेमराज निवासी अछनिया थाना नीमगांव जनपद खीरी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ₹40970 नगद व एक ताश की गड्डी बरामद की गई मौके से अन्य दो अभियुक्त गण फरार होने में सफल हो गए उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मितौली में मुकदमा अपराध संख्या 363 /20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया
0 Comments