उन्नाव:- शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच एवं नवोदय कोचिंग अभिभावक संघ औरास द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट शिक्षकों को श्रद्धापूर्वक सम्मानित करने का कार्यक्रम ,स्कॉलर मिशन एकेडमी के सभागार में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला महामंत्री आशीष बाजपेई शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह थानाध्यक्ष राजबहादुर डीएसएन कॉलेज के प्रवक्ता विनय तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया गया। अभिभावक संघ के प्रमुख भानु वर्मा और उनके सहयोगी सत्येंद्र द्विवेदी,अरविंद कुमार,रामजीवन कनौजिया,मंसाराम ने राष्ट्रशिल्पी शिक्षकों को प्रतीक चिन्हों के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर एक व्याख्यानशाला का आयोजन भी किया गया।
जिसमें प्रमुख रुप से शशांक त्रिपाठी,गंगा प्रसादयादव,विनोद त्रिपाठी,उपेंद्र वर्मा,अरुण अनुज मिश्रा आदि ने संभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मंच के संस्थापक उमेश तिवारी ने कहा कि,शिक्षक दिवस मात्र एक जयंती नहीं बल्कि सरकार और समाज को शिक्षकों के प्रति दायित्व बोध कराने का एक संकल्प दिवस है।
0 Comments