जालौन:- उरई शहर के मैकेनिक नगर में मास्टर हार्डवेयर स्टोर का छोटेलाल मास्टर ने फीता काटकर उद्घाटन शांति पार्क हवन पूजन किया गया हवन पूजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों ने 2 मीटर की दूरी बनाकर हवन पूजन किया और सभी लोगों के चेहरे पर माक्स लगे हुए नजर आए इस अवसर पर अजय कुमार इंजीनियर विनीत कुमार अंशु भारती सागर भारती नानू सोनू विमल वीरेंद्र मास्टर सचिन गोलू आकाश बृजेश मास्टर दीपक मास्टर शैलेंद्र गौतम रोहित मास्टर रामेंद्र सिंह राहुल बृजेश नीरज सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी लोग मौजूद रहे इस दौरान सभी लोगों के चेहरे पर माक्स लगे नजर आए
0 Comments