(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)
चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की जानकारी देते हुए चौकी पुलिस को अवगत कराया कि बीते 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पति घर वापस नहीं लौटा। रो रो कर जानकारी देते हुए पीडित महिला नें बताया कि ससुराल से आए ससुरालीजनों ने पति को चौराहे तक लेकर जाने की बात कह कर गए थे। वापस नहीं आने पर जब फोन किया गया तो ससुर राजेश निषाद ने बताया कि हमारे पास नहीं है। ना ही मुझे कोई जानकारी है। पीड़ित महिला सुनीता देवी पत्नी हरि ओम का आरोप है कि ससुराली जनों ने पति को कहीं छिपा कर रखा है बीते 3 दिन पूर्व फूफा लक्ष्मण द्वारा शिवराजपुर गांव में पति को बंधक बनाए रखा गया था। किसी तरह चंगुल से छूटे तो सारी जानकारी घर में दी। आगे बताया कि 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी।जहां परिवारी जनों को एतराज था। चौडगरा में रहकर किसी तरह परिवार का जीवन यापन चल रहा है। परिवार की ओर से लगातार धमकियां पहले दी जाती रही हैं। अनहोनी की जताई आशंका। चौकी प्रभारी चौडगरा प्रशांत कटियार नें बताया कि महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच की जा रही है।
0 Comments