(रिपोर्ट - पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो)
आज दिनाँक 5-9-2020 को मोहम्मदी में डा. भीम राव अम्बेडकर पार्क चौराहे पर जिला लखीमपुर खीरी उ. प्र. मे शिक्षक दिवस पर देश मे एक महामारी का रूप धारण कर चुकी बेरोजगारी से जो हर वर्ग को मजबूर किये है भारत के हर क्षेत्र को लगभग निजीकरण के चलते भारत की 75% आबादी बेरोजगारी से जुझ रही है जो हर युवा वर्ग की रोजीरोटी की समस्या बनती जा रही है बेरोजगारी की मार झेल रहे । युवा वर्ग आज मै भी बेरोजगार हूँ की आवाज बुलंद करना चाहते है जिससे सरकार की नीद खुले और बेरोजगारी की तरफ ध्यान दे यह मांग रखी है युवाओं ने हल्ला बोल बेरोजगार ,मै बेरोजगार हूँ का नारा बुलंद किया गया जिसमे हमारे युवा वर्ग मे बीरू गौतम , एडवोकेट दीपांकर गौतम, मनोज भारती ,विकास गौतम ,राकेश कुमार ,शीलप्रिय गौतम ,पंकज गौतम ,कपिल देव ,अमर कुमार,आशीष कुमार आदि सभी युवा वर्ग उपस्थित रहे।
0 Comments