Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों ने 8 सितम्बर को 8 बजकर 8 मिनट पर जलाए 8 दिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किये जाने को लेकर शिक्षकों ने अपनाया तरीका



( रिपोर्ट -  पंकज कुमार - क्राइम मण्डल ब्यूरो चीफ )

 
लखीमपुरखीरी  -  उत्तर प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों ने सरकार से ट्रांसफर प्रक्रिया पूर्ण करने का निवेदन अलग ही अंदाज में किया। इसी क्रम में पूरे प्रदेश के साथ खीरी जनपद के शिक्षकों ने भी 8 तारीख को 8 बजकर 8 मिनट पर अपने घर की सभी लाइट बंद करके 8 दिए व मोमबत्ती जलाई व ताली और थाली भी बजाई। विदित है कि गैर जनपद में सैकड़ों किलोमीटर दूर कार्यरत शिक्षक शिक्षकाएँ वर्षों से ट्रांसफर की राह देख रहे हैं। विगत वर्ष दिसम्बर माह में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी लिए गए व कॉउंसलिंग भी हुई। दिनांक 20 अप्रैल 2020 को अंतिम सूची प्रकाशित होनी थी किंतु कोविड -19 के कारण प्रक्रिया को बीच मे रोक दिया गया। शिक्षकों का कहना है कि अब जब सब अनलॉक हो चुका है तो सरकार को उनका ट्रांसफर अतिशीघ्र कर देना चाहिए। चूंकि अभी बच्चे भी विद्यालय नहीं आ रहे है  ऐसे में उनकी पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं होगा न ही इस ट्रांसफर से सरकार पर कोई वित्तीय भार  आएगा। ट्रांसफर की चाह रखने वाले कई शिक्षक असाध्य रोग से पीड़ित है ,कई विकलांग है, कई शिक्षक ऐसे है जिनके माता पिता वृद्ध है एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उन्हीं की है। कई शिक्षक एकल माता/पिता है व कई पति/पत्नीअलग अलग जनपद में कार्यरत है। कई महिला शिक्षकाएँ ऐसी है जो नंन्हेँ मासूमों के साथ भाग दौड़ करने को मजबूर है। इन शिक्षकों का कहना है स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण होने पर ये अपने परिवार की जिम्मेदारी को संभालते हुए पूर्ण मनोयोग से परिषदीय विद्यालयों में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे। शिक्षक कमल दीक्षित, अनुराग मिश्रा, सुधेश पाण्डेय का कहना है कि हम हर तरीके से सरकार से गुहार लगा रहे कि अब अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया जाय क्योंकि यही अनुकूल समय है जब बच्चे विद्यालय नही आ रहे और इससे शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित नही होगी। खीरी जनपद में इस मुहिम में कमल दीक्षित, अनुराग मिश्रा, सुधेश पाण्डेय, मयंक शुक्ला, त्रिभुवन, धीरेंद्र चौहान, मनोज, अनुज, आशीष बाजपाई, दीपक, अमित , मनीष वर्मा, अजय कटियार, रवि गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, शालिनी सिंह, राशि मान, हेमंत यादव आदि शिक्षक शामिल रहे।




 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया