Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

  

(तोहीद खान -   जिला ब्यूरो चीफ)

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान विगत 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 280 लीटर अवैध कच्ची शराब  एवं 03 अवैध शराब भट्ठी बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत हैः-


1- थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 110 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं उपकरण के साथ 03 अभियुक्तों मक्खन सिंह पुत्र बलदेव सिंह एवं प्रीत सिंह  पुत्र अवतार सिंह नि0गण ग्राम बरगदिया थाना मैगलगंज खीरी तथा नरेश पुत्र रामस्वरूप नि० ग्राम रहजनिया थाना मैगलगंज जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।


2- थाना मितौली पुलिस द्वारा 70 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं उपकरण के साथ अभियुक्त अरविन्द पुत्र रामचन्द्र नि०ग्राम छोटी रतैली थाना मितौली जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।


3- थाना पसगवां पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त चन्द्रपाल पुत्र गर्जन सिंह नि० मोहम्मदी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।


4- थाना नीमगांव पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त बृजेश पुत्र परशुराम नि० दरीनगरा थाना मितौली जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।


5- थाना खीरी पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तों संदीप पुत्र गयाप्रसाद एवं अन्नूलाल पुत्र साईलाल नि०गण ग्राम गिनहौना थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।


6- थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त सतीश पुत्र भगवानदीन नि० होरइया लोहरना थाना हैदराबाद जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।


7- कोतवाली सदर पुलिस  द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं उपकरण के साथ अभियुक्त रामाधार जायसवाल पुत्र रामसेवक नि०ग्राम मिदिनिया थाना को0सदर खीरी को गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया