Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

फतेहपुर में पीस कमेटी की हुई बैठक

(मुकेश द्विवेदी ब्यूरो चीफ)

फतेहपुर- आगामी पर्वों गणेश पूजा व मोहर्रम को लेकर खागा कोतवाली परिसर में गणमान्य नागरिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक। प्रभारी निरीक्षक आर.के.सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों को दी जानकारी, कोरोना वायरस के कारण शासन के निर्देशानुसार आने वाले पर्वो गणेश पूजा में किसी भी प्रकार की कोई भी छोटी बड़ी मूर्ति सार्वजनिक स्थान पर नहीं होगी स्थापित घर पर ही करें पूजा-अर्चना,मोहर्रम पर्व में भी ताजिया नहीं रखी जाएंगी, और ना ही मोहर्रम पर्व के कोई भी जुलूस नहीं निकाले जाएंगें,घर पर ही मातम व इबादत करें। 

बैठक में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल खागा के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष रशीद अहमद,संरक्षक डॉ. शमीम अहमद साहब,मन्त्री मनोज शुक्ल,युवा के अध्यक्ष विजय अग्रहरी,युवा मन्त्री नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, सानू वारसी,सभासद मो.कलीम,ननकू राइन, मुन्ना फारूकी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया