(पंकज कुमार - क्राइम मंडल ब्यूरो चीफ)
लखीमपुर खीरी- मितौली कस्बे में विकास खंड कार्यालय के सामने स्थित सोनम हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया।
क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने स्थित सोनम हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड का शुभारंभ कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फीता काटकर किया और कहा कि मितौली क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड की कमी थी उसको चिकित्सालय के डॉ संदीप यादव ने लगाकर पूरा कर दिया है मितौली से लखीमपुर एक्सरे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था तब तक मरीज लंबी दूरी तय करने में परेशान हो जाता था इसलिए डॉक्टर साहब ने यह कार्य किया है वह सराहनीय है इस अवसर पर पत्रकार सुरेश शुक्ल ,अखिलेश मिश्र, पवन दीक्षित, रमेश चंद्र शुक्ल, रामचंद्र मंगलेश , राजू रस्तोगी, आशीष शुक्ल, राजीव दीक्षित, राजेश दीक्षित, रोहित सोनी ,पंकज मिश्र, मुदित दीक्षित, सुनील तिवारी ,विकास शुक्ल संजय यादव सहित समस्त पत्रकार व सोनम चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर व स्टॉप मौजूद रहा।
1 Comments
सुपर भारत 18 न्यूज़ चैनल
ReplyDelete