लखनऊ- राजधानी कें वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक प्रभात कें लखनऊ संस्करण अखबार कें सम्पादक प्रमोद सिंह का आज आकस्मिक निधन हो गया। वह दैनिक जागरण,स्वतन्त्र भारत,पायनियर,कुबेर टाइम्स में लंबे समय तक सेवाएं दे चुके थे। प्रमोद सिंह कैंसर से पीड़ित थे और वर्तमान में प्रभात अखबार में कार्यरत थें।हिन्दी और अग्रेंजी कें विशिष्ट ज्ञाता थें। उनका अन्तिम संस्कार अपरान्ह बैकुंठ धाम में होगा।उत्तर प्रदेश के पत्रकार समाज कल्याण समिति कें राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल समेत संगठन पदाधिकारियों द्वारा उनके निधन पर शोक व्यक्त करतें हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रमोद सिंह की गिनती प्रदेश कें वरिष्ठ और पत्रकारिता में समर्पित लोगों में की जाती है।
0 Comments