खीरी पुलिस की लापरवाही के चलते एक दिन में दो वारदात पुलिस की कार्यशैली पर उठी उंगली
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस नाकाम साबित हो रही है, जहां नवागत पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली की प्रसंशा हो रही है, वहीं नीमगांव कोतवाली पर उंगलियां उठने लगी हैं, मामला नीमगांव थाने का है, जहां पर सरेआम घर में घुस कर लूट और औरत को उसके घर से उठाना, और कोतवाली से ही मुलजिम का भागना यह बात गले नहीं उतर रही है। आखिर नीमगांव कोतवाली की पुलिस क्या करना चाहती है। की एक दिन में दो वारदातें हो गई हैं, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, जब अकबरपुर के निवासी सुरेश पुत्र बांकेलाल के घर सुरजीत सिंह पुत्र बालक व बालक पुत्र मूलचंद इसके घर आकर इसकी औरत को और घर के रखे सभी जेवर उठा ले गए, सुरेश ने नीमगांव कोतवाली में जाकर प्रार्थना पत्र दिया, और हाथ जोड़कर कोतवाल साहब से विनती की कि एक बार मौके पर चलकर देख लें मगर कोतवाल साहब के पास इतना समय नहीं था कि इस गरीब व्यक्ति की परेशानी को सुन ले, और मौके पर जाकर इसकी पत्नी को अपहरण कर्ताओं से छुड़वा दें, जहां पर एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के द्वारा नारी सुरक्षा के लिए अनेकों कानून बनाए जाते हैं वहीं पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन उनकी ही पुलिस नहीं कर पा रही है, तो आम जनता क्या करेगी, क्या नीमगांव पुलिस चाहती है कि ऐसी घटनाएं होती रहे 2 दिन बाद भी कोतवाल साहब को इतना समय ही नहीं मिला की मौके पर जाकर उस गरीब की फरियाद को सुन लेते, कौन सी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं, दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है यहां पर अपराधियों की दहशत है, जिनके आगे पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
0 Comments