मध्यप्रदेश के मुलताई में सोशल मीडिया पर झूठा भ्रमित प्रचार पर पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
मध्य प्रदेश कें मुलताई में सोशल मीडिया पर झूठा भ्रमित प्रचार किए जाने के बारे में पत्रकारों ने दिया आवेदन खबर बैतूल जिले के मुलताई से फेसबुक सोशल मीडिया पर झूठा भ्रमित प्रचार एक पत्रकार के बारे में किए जाने पर पत्रकारों की ओर से एक आवेदन थाना प्रभारी मुलताई को सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि भीम सेना के अंकित चौकी कर के द्वारा मुलताई के पत्रकार कुलदीप पहाड़े पर झूठा पत्रकार होने का एवं पत्रकारिता की धौंस देकर लोगों को डराने धमकाने का प्रचार किया जा रहा है जिसे संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम नामदेव राजेश खडसे विजय सावरकर अल्ताफ अहमद पाशा खान नितिन भार्गव अनीश नायर एवं मोहम्मद अफसर उपस्थित रहे
0 Comments