रिपोर्टर - नंद किशोर
जिला लखीमपुर खीरी ब्लाक ईसानगर ग्राम पंचायत खनवापुर
और ग्राम पंचायत लखपेड आई बाढ़ उफनाई नदियां और भर गया घरों में पानी जिसके कारण अपने घर में खाना बनाने के लिए कोई जगह नहीं है और जनता भूखों मरने लगी है बाढ़ के कारण घर में निकले सांप और बिछी इस प्रकार के जानवर का बहुत खतरा है परंतु कई दिन से लोक सही ढंग से खाना नहीं पका पा रहे हैं और रहने बैठने के लिए बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करते आ रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चों को संभाल पाना बहुत मुश्किल लग रहा है अभी तक जिला से ना कोई अधिकारी और तहसीलदार लेखपाल भी तक नहीं पहुंचे हैं और ब्लॉक से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है लोग बहुत नाराजगी जता रहे हैं तो यहां का लेखपाल और अपनी मनमानी करते जा रहे हैं जिसके कारण जनता और परेशान हैं जनता के घर गिरने लगे हैं और उसकी कोई देखभाल नहीं हुई है अभी तक सभी गांव वालों का रखा हुआ अनाज बाढ़ में बह गया और उसको निकाल नहीं पाए हैं साथ ही बहुत सारा सामान रह गया और इस प्रकार के घर गिर गए हैं जिसके कारण सभी जनता सड़क पर पन्नी डालकर रहने लगे हैं
0 Comments