कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित एंव 10,000-10,000 रुपये के 03 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
लखीमपुरखीरी- पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 24.08.2020 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा पनगी ढाल बहराइच रोड से मु0अ0सं0 854/20 धारा 2(बी)(1)/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 10,000-10,000 रुपये के इनामिया 03 शातिर अभियुक्तोंः- 1.आशिफ पुत्र मकसूद नि0 रंगीलानगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2.पाले उर्फ सलमान पुत्र याकूब 3.रामसनेही पुत्र बालगोविन्द नि0गण पनगी खुर्द थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध चोरी, आयुद्ध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।
0 Comments