Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने युवती के साथ किया छेड़छाड़








(विक्रम सिंह रिपोर्टर)

 लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश कें मुख्यमंत्री के आदेशानुसार बचाओ बेटी पढ़ाओ का जहाँनारा लग रहा है वहीं एक तरफ कोरोना वायरस महामारी से सभी देशवासी परेशान वही पुलिस प्रशासन कर रही है अपनी मनमानी थाना हैदराबाद के अंतर्गत ग्राम अयोध्यापुर में एक युवती के साथ हुआ छेड़छाड़ युवती का कहना है की पंचायत वन बुदेली का रहने वाला मासूम गाजी पिता का नाम गजफर अली बताया दूसरे लड़के का नाम अर्पित गाजी इन दोनों लड़कों की उम्र लगभग एक की 20 वर्ष और दूसरे की 22 वर्ष है युवती के परिजनों से बताया कि वह लगभग डेढ़ 2 महीने से उसके पीछे घूमता फिरता और गंदे गंदे वीडियो बनाकर वायरल करता है तभी फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल होने का पता परिवार के परिजनों लगा। उन्होंने थाना हैदराबाद में दी थी तहरीर आखिरकार हैदराबाद पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही हैं परिजनों नें कहाँ पुलिस नें अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं करी।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया