आनंद सिंह-रिपोर्टर
कानपुर देहात| जागते रहो अभियान के अंतर्गत गुरूवार को थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात कि पुलिस सतर्क दिखीं पूरा मामला थाना गजनेर के जिठरौली गांव का है जहा रात्रि करीब साढ़े बारह बजे वीरेंद्र सिंह चौहान कि भैसो को चोरी करने के इरादे से लोडर से आए चोर अपने इरादों को पूरा नहीं कर सके थाना गजनेर के तेज तर्रार सिपाही स्पर्श कुमार,लायक सिंह ने सराहनीय कार्य करके किसान को बताया की आप परेशान न हों हमारे रहते चोरो कि नजर हम अपने गजनेर क्षेत्र में नहीं पड़ने देंगे
0 Comments