Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय चौराहे पर लगा गन्दगी का अंबार

          

       (तनवीर आलम-ब्यूरो चीफ)

औराई |अन्तर्राष्ट्रीय चौराहे के नाम से विख्यात औराई चौराहे पर ब्रिज के नीचे लगा है गन्दगी का ढेर पूरा  परिसर दुर्गन्ध वातावरण से घिरा है 

जो कई खतरनाक बीमारी को दावत देता दिखाई दे रहा है औराई थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर औराई चौराहे का बुरा हाल बता दें कि औराई चौराहे पर पुलिस द्वारा पकड़ी गई वाहन भी इसी ब्रिज के नीचे खड़ी कर दी गई है।

जिसकी वजह से ब्रिज के नीचे रास्ता सकरा हो गया है जिससे दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है

आज दोपहर को एक बोलेरो में फंसकर एक बाइक सवार लगभग दस फीट घसीटता जा रहा था

इसी बीच मौके पर लोगो ने जोरो से आवाज देकर रोका अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना है सकती थी चौराहे पर आने जाने वालों के लिए पेशाब घर उपलब्ध न होने के कारण यात्रीगण तो यात्रीगण साथ मे स्थानीय लोग भी यही पेशाब करते है

साथ मे कूड़ा और कुत्तों के शव भी ब्रिज के नीचे ही फेक कर चल देते है जिससे पूरा परिसर दुर्गन्धित हो जाता है

जिससे एक अनजानी बीमारी संक्रमण के खतरे बढ़ते दिखाई दे रहा है यहां मौजूद पी आर डी और यातायात पुलिस कर्मी से पूछा कि आप सब कैसे यहां रहते है 

तो उनका कहना था कि ड्यूटी है ड्यूटी तो करनी पड़ेगी 

अब सवाल यह उठता है कि चारो ओर सरकारी दफ्तर होने के बावजूद भी औराई चौराहे का यह हाल कैसे है

चौराहे से कुछ ही दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी है बगल में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय और यही से कुछ दूरी पर तहसील औराई भी मौजूद है  चौराहे से महज दस कदम पश्चिम बस अड्डा भी है पोस्ट ऑफिस भी है 

लेकिन जनाब के लिए व्यवस्था एक नम्बर की है वहीं दूसरी ओर चंद कदम की दूरी पर स्थित औराई ओवर ब्रिज के नीचे जहां से आम आदमी का आना जाना लगा है 

वहा का आलम ऐसा क्यों आखिर क्यों कबतक जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जाएगा आप तस्वीरों मे देख सकते है कि ब्रिज के नीचे गन्दगी का ढेर लगा है और वही हाथ गाड़ी पर खाने पीने की चीजे भी बेची जा रही है 

जो भयंकर बीमारी को न्यौता दे रहा है

अभी कोरोनावायरस से सभी किस कदर परेशान थे लाशों का ढेर लगा था श्मशान पर अंत्येष्ठि के लिए लकड़ी और जगह नहीं मिल पा रही थी 

फिर भी इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना रवैया आखिर आम जनता को सफाई का पाठ पढ़ाने वाली सरकार के करिंदे क्यों अपने बनाए नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया