कानपुर नगर|बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह ने आज बिल्हौर ब्लाक के देवीनपुरवा नारेपुरवा किसान चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया आने वाली 26 जनवरी को किसानों के समर्थन में अरौल से चौबेपुर तक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर यात्रा को लेकर चर्चा की गयीं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थन देने की अपील की साथ में पंकज यादव रजत पाल रिहान बृजेश नंदराम यादव टिंकू धर्मवीर हितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments