(रिपोर्ट- पंकज कुमार मंडल ब्यूरो चीफ)
जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली के थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब वह पुलिस प्रमुख खीरी विजय ढुल एवं क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत क्षेत्र में जा रहे थे उसी समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी मढ़िया बाजार क्षेत्र में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक जेलो कार में गोवंश पशु को वध के लिए लिए ले जाया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मितौली एवं पुलिस चौकी मढ़िया प्रभारी दीपक राय एवं हमराही फोर्स द्वारा सीतापुर की ओर से आ रही जेलो कार नंबर यूके 06 एम 6714 को रोकने का प्रयास किया गया पचदेवरा की तरफ मोड़ दिया गया पुलिस पार्टी ने अपनी गाड़ी नहर पर बीचोबीच खड़ी करने के उपरांत जेलो कार में सवार व्यक्ति गाड़ी खड़ी करने के बाद गन्ने में घुस गए पुलिस पार्टी ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए गो वंशीय पशुओं को बरामद कर पशुपालकों को वितरित किया गया तथा वांछित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए तीन अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया
0 Comments