Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी ने गरीबो को बांटे कंबल



 (रिपोर्ट- गिरजा शंकर)

मितौली खीरी ।न किसी राजनैतिक पार्टी से न किसी मदद से स्वयम अपनी  गाढ़ी कमाई और खुद के संसाधनों से जब कोई गरीबों की सेवा करता है उसकी भूरी भूरि प्रसंशा की जाती है। ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले समाज सेवी को यदि गरीबों का मसीहा कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।
  प्रति वर्ष की तरह समाज सेवी पति-पत्नी ने ठंठ के बढ़ते प्रकोप  को देखते हुए  दर्जनों गांवों  के तीन सौ से अधिक गरीब, असहाय, विधवा और बृद्ध महिलाओ को कम्बल वितरित किए गए।
मूलरूप से विकास खंड की ग्रामपंचायत किरमानी के रहने वाले निर्देश सिंह तथा पत्नी पूनम सिंह  अपनी कमाई  मे से निरंतर  गरीब असहाय बृद्ध तथा विधवा महिलाओ की मदद करते रहते हैं । इसी क्रम में प्रतिवर्ष की तरह बबौना निवासी ज्ञानेंद्र सिंह के सहयोग से क्षेत्र के गांव  बबौना में  किरमानी, पिपरझला, उसरी, ओदारा,खुर्दा,महमदपुर,अंधरौला, जलालपुर, हसनपुर, कचियानी, बबौना, ढखिया, कस्ता और संडिलवा सहित दर्जन भर से अधिक गांवो के तीन सौ से अधिक गरीब ,विधवा ,बृद्ध असहाय महिलाओ को कड़ाके की सर्दी से बचाने हेतु कम्बल वितरित किए गए। वृद्ध और गरीब कम्बल पाकर चेहरे खुसी से खिल उठे ,और कम्बल देने वाले जोड़े को दुवाएं देते नही थके।
इस अवसर पर  तहसील मितौली के अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्र, गन्ना सहकारी समिति मैगलगंज के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, अमरेश सिंह(बाबा ठाकुर), 
राधे वीरेंद्र सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया