( रिपोर्ट पंकज कुमार यूपी हेड)
लखीमपुर मितौली खीरी पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होते ही क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा शुभकामनाओं सहित हर नागरिक के पास पहुंचने का सिलसिला जारी है क्षेत्र में भ्रमण कर रहे मितौली के प्रथम सामान्य से जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार ग्राम पंचायत पिपरझला के निवासी युवा उम्मीदवार जितेंद्र बाजपेई ने बताया कि हम जिला पंचायत के सभी लोगों की हमेशा मदद करते रहेंगे और हर वर्ग के नागरिकों के लिए उनका बेटा बनकर और भाई बनकर कार्य करते रहेंगे हमने क्षेत्र की जनता के लिए निस्वार्थ कार्य किया है और करते रहेंगे गरीब असहाय लोगों की मदद करना मेरा मेन दायित्व है चुनाव लड़ना और जीतना तो जिला पंचायत के लोगों के प्यार व स्नेह और समर्थन पर निर्भर है हमारे दिल की इच्छा हर गरीब नागरिक की बात को शासन तक पहुंचाना और गांव की सड़कें गलियों में नाली खरंजा लाइट पानी इत्यादि सुविधाएं व सरकार की योजनाओं के तहत वह स्वयं के प्रयासों से भी गांव के नौजवानों को रोजगार दिलवाना मेरी प्राथमिकता है इस बार मितौली प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पद के युवा चेहरा जितेंद्र बाजपेई मैदान में उतरने का संकल्प ले चुके हैं
0 Comments