(वीरेन्द्र कुमार-ब्यूरो चीफ)
कानपुर देहात|अयोध्या राम जन्मभूमि निर्माण समर्पण जन जागरण यात्रा न्याय पंचायत ककरदही से बाघपुर, प्रतापपुर,होते हुए कक्कर दही में समापन हुआ जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, रोहित , शैलेंद्र सिंह चौहान , प्रदुम शुक्ला सह संयोजक , दिनेश शुक्ला, योगराज राजपूत ,राहुल तिवारी ,महेंद्र कठेरिया प्रधान ककरदही ,अनिल कमल बाघपुर, योगराज राजपूत मंडल अध्यक्ष मैथा अच्छू त्रिवेदी, मनीष सैनी ,सुनील कमल, वीरेंद्र सिंह, रणविजय सिंह सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments