(अमित राज-ब्यूरो चीफ)
जालौन|पूर्व विधायक कर रहे है श्री गांधी इंटर कॉलेज की जमीन पर कब्जा इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन ने ए.डी.एम से की कॉलेज प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि पूर्व विधायक का लाज कॉलेज की जमीन से सटा हुआ है जिसका फायदा उठाकर पूर्व विधायक ने कॉलेज की जमीन के तरफ दरवाजा लगा दिया है एवं अवैध निर्माण व किया है और कुछ हरि पेड़ व बिना किसी वन विभाग की एवं न किसी कॉलेज प्रशासन की आ अनुमति के हरे वृक्ष को काट दिया है
0 Comments