(शिवम त्रिवेदी-रिपोर्टर)
कानपुर|शिवराजपुर थानाक्षेत्र के हरनू ग्राम के प्रधान पति ने ग्राम की ही दलित समाज की महिला से की छेड़छाड़ दबंग प्रधान पति ने दी जान से मारने की धमकी। पीड़िता न्याय की उम्मीद में शिवराजपुर थाने पहुँची। जबकी दबंग प्रधान बाहर मौज उड़ा रहा ये है क्षेत्रीय पुलिस की तरफ से नारी का सम्मान पुलिस के द्वारा होता एक तरफ नारी शक्ति का बोलवाला। शिवराजपुर थाने में न्याय की आस में बैठी महिला की आप बीती सुनने के लिये थानाध्यक्ष को समय नही पीड़िता बैठी थाने में आरोपी घूम रहे मज़े में।
0 Comments