(रिपोर्ट -पंकज कुमार यूपी हेड)
मितौली खीरी विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत ग्रंट इनायत चीफ के प्रधान रामदास ने संपूर्ण समाधान दिवस में स्वयं उपस्थित होकर जिला अधिकारी खीरी को मतदेय स्थल बनाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिलाधिकारी महोदय ने मतदाताओं की कठिनाइयों को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
भाजपा कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू एवं ग्राम सभा ग्रंट इनायत चीफ के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र निषाद और रामदास निषाद के अथक प्रयासों पोलिंग बूथ पंचायत चुनाव हेतु मतदेय स्थल बूथो के नजदीक ग्राम के मतदान स्थल के अनुसार मतदान केंद्रों की वार्ड संख्या के अनुसार बूथ बनने से मतदाताओं को यह कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ेगा इसलिए कई गांव के लोगों को मतदान करने के लिए लम्बी दूरी का सामना करना पड़ता था लम्बी दूरी को देखते हुये तहसील मितौली में संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था
मतदान स्थल जूनियर विद्यालय अवधपुर में वार्ड नंबर,9,10,11, ( बूथ संख्या 15,16) व पियरा प्राथमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 1,2,3( बूथ संख्या 17,19) व प्राथमिक विद्यालय रामनगर में वार्ड नंबर 4,5,6,7,8, ( बूथ संख्या 18, 20,21, 22) व प्राथमिक विद्यालय रतहरा में वार्ड नंबर 12,13, ( बूथ संख्या
23)व प्राथमिक विद्यालय हैदरनगर में वार्ड नंबर 14, 15( बूथ संख्या 24,25) उपरोक्त मतदान स्थल बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था मतदाताओं की अधिक संख्या होने से मतदान केंद्रों पर भीड लग जाती थी और दूर-दराज गांवों के लोग अपने मताधिकार से वंचित रह जाते थे
ग्राम प्रधान को मिली जानकारी के अनुसार अब इन गांव के लोगों को दूरी का सामना करना नहीं पड़ेगा बूथ बनाने के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह ने अपनी रिपोर्ट लगाकर निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र स्वीकृत हेतु भेज दिया गया है और आश्वासन मिला है क्षेत्र के लोगों नें विधायक और प्रधान को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है ।
0 Comments