( रिपोर्ट- पंकज कुमार ब्यूरो चीफ)
जनपद लखीमपुर खीरी की ग्राम पंचायत भीरा, विकास खण्ड बिजुआ तहसील पलिया खीरी में सोसायटी का शपथ दिला कर गढ़न किया गया ,ग्राम शाखा के प्रमुख छोटेलाल जी,महामंत्री नरवेंद्र कुमार व अन्य 09 पदाधिकारी चुने गए।
ग्राम शाखा गठन के समय सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना लाल उपाध्यक्ष सुन्दर लाल व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शिवराम गौतम जी व ग्राम के अन्य 100 से अधिक लोग उपस्थित थे। गढ़ित ग्राम इकाई से अपेक्षा की गई की तथागत गौतम बुद्ध, परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाए ,इन्हीं महान महापुरषों की विचाधारा से ही समाज का कल्याण होगा।
0 Comments