बलिया| उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा अध्यक्ष मायावती के दिशा निर्देश पर बसपा का प्रतिनिधि मंडल दल पीड़ित परिवार से मिला।
जनपद बलिया कें ग्रामसभा दुर्जनपुर में राशन की दुकान के चयन के संबंध में हो रही ग्राम सभा की खुली बैठक में दिनदहाड़े एसडीएम, सीओ, कोतवाल, वीडियो, एवं अन्य भारी पुलिस फोर्स के सामने ही जयप्रकाश पाल की दबंग द्वारा ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी होते ही बसपा प्रतिनिधिमंडल नेता विधानमंडल दल बसपा लालजी वर्मा के नृत्तत्व में राज्यसभा सांसद एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक सिद्धार्थ,मुख्य सेक्टर प्रभारी मदनराम, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, विधायक उमाशंकर, मुख्य सेक्टर प्रभारी हरीशचंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष हीरालाल कौशल,महफ़ूज आलम,चेयरमैन केसरीनन्दन त्रिपाठी,सहित मंडल एवं जिला विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान नेता विधानमंडल दल बसपा लालजी वर्मा नें शासन प्रशासन की घोर निंदा की,कहा कि आए दिन जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में आला अधिकारियों के सामने ही हत्या कि जा रहा है, निश्चित तौर पर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है लोग कानून व्यवस्था को लेकर भयभीत हैं और सरकार के सह पर अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिससे लगातार हत्याएं हो रही हैं, राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ नें दुखित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सुख-दुख में बहुजन समाज पार्टी खड़ी रहेगी और हर संभव मदद न्याय का भरोसा दिलाया।
0 Comments