(मुकेश द्विवेदी- ब्यूरो चीफ)
फतेहपुर:-भोजन जन सेवा समिति के माध्यम से मंगलवार को गडरियनपुर स्थित कांशीराम कालोनी आचार्य राम नारायण के द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र में निःशुल्क शिक्षा पा रहे हैं अतिनिर्धन परिवार के बच्चों को भोजन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने सभी बच्चों को निशुल्क बिस्कुट एवं चॉकलेट का वितरण किया गया साथ ही साथ सभी बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण उपाय एवं जानकारी देकर उपस्थित गार्जियन एवं बच्चों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर राजू राइन, नरेश गुप्ता,वारिस अली, अंकित वर्मा,शैलेश साहू,मनीष केसरवानी,राकेश गुप्ता,यतीश रायजदा आदि रहे।
0 Comments