( पंकज कुमार - क्राइम मंडल ब्यूरो चीफ )
लखीमपुर खीरी| के मितौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भगवान बुद्ध विहार खन्तादेशू में 31 अक्टूबर 2020 को इस महीने की कार्तिक पूर्णमासी के अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया
इस अवसर पर डॉ भगवतशरण आनंद बौद्ध द्वारा बाहर से आए हुए लोगों को पूर्णमासी के अवसर पर सभी लोगों को खीर खिलाया और भगवान बुद्ध के विचारों को लेकर चर्चा की जिससे अपने समाज में विभिन्न प्रकार के फैली हुई कुरीतियों को दूर कर भगवान बुद्ध द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलकर ही मनुष्य महान हो सकता है भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए मार्ग पर जो मनुष्य चलता है व कल्याणकारी और हितकारी होता है
जिस में मौजूद है रामखेलावन, गया प्रसाद, आनंद बौद्ध, आदि समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी
0 Comments