(रिपोर्ट - रोहित कुमार सोनी )
मितौली खीरी ब्लाक की ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिसन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता की दर्जनों महिलाएं ब्लॉक में तैनात समूह ब्लॉक मैनेजर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया आरोप है कि काम दिलवाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है ।
जैसा की विदित हो ब्लॉक मिशन मैनेजर के द्वारा की जा रही धांधली व वसूली एवं प्रताड़ना से छुटकारा दिलाने के संबंध में विकास खंड मितौली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिसन के अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक मैनेजर अब्दुल सावेज खान द्वारा समाज कल्याण विभाग से ऋण लेने वाली समूह की महिलाओं से अवैध तरीके से पांच हजार रुपए प्रति लाभार्थी से मांग की जा रही है पैसा ना देने पर पत्रावली खारिज कराने की धमकी दी जाती है तथा स्कूल ड्रेस सिलाई का खंड विकास अधिकारी द्वारा चयनित महिलाओं को कार्य नहीं दिया गया पैसा न देने पर पत्रावली खारिज कराने व अनेकों प्रकार की धमकी दी जाती है तथा स्कूल ड्रेस सिलाई कार्य में खंड विकास अधिकारी के स्तर से जो चयनित महिलाओं की सूची खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई उनके अनुसार कार्य नहीं दिया गया उनके द्वारा फर्जी तरीके से लिस्ट व मनमानी तरीके से ड्रस सिलाई का कार्य दिया गया कई महिलाएं को लिस्ट से हटा दिया ठेकेदारों से कमीशन सेट करके वह उनसे ड्रेस लेकर विद्यालय में आपूर्ति करा दी गयी महिलाओं को ड्रेस सिलाई का 80 रुपया मिलना तय हुआ था किंतु ब्लॉक मैनेजर सावेज के द्वारा महिला को मजबूर करके बीस रुपए कहा जा रहा है जिन महिलाओं के पास सिलाई मशीन भी नहीं है और ड्रेस सिलना भी नहीं जानती हैं उनको कार्य दिया और हजारों की संख्या में अच्छी ड्रेस बना सकती हैं उन्हें कार्र नहीं दिया गया गरीब महिलाएं अपने आगे के नुकसान के डर से अपनी समस्या बताने से डरती हैं उनको लगातार धमकी दी जाती है कि यदि कोई इसके खिलाफ कार्यवाही की तो सभी को जेल भिजवा देंगे हम सब ने कई बार कार्यालय में दूसरे ब्लॉक मैनेजरो कंप्यूटर ऑपरेटर को अपमानित करते हुए देखा है गलती इनकी स्वयं की होती है और गलत करने से उनको कोई रोकता है तो उसे हाथ उठाकर मारने दौड़ते हैं। आज तक किसी कैडर या समूह को रजिस्टर लिखने की सही जानकारी नहीं दे पाते हैं कार्यकर्ता इन से पूछते हैं तो कहते हैं कि हमें इसकी जानकारी नहीं है दूसरे से पूछो एनआरएलएम समूह ग्राम संगठन के खाते में जो फंड प्राप्त होता है उस की निकासी पर कमीशन लेने के उद्देश से बैंक में रोक लगवा देते हैं समय पर समूह सदस्यों को पैसा ना मिलने पर सदस्य समूह से हट जाते हैं और समूह टूट जाते हैं। समूह की महिलाओं द्वारा खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने पर कईबार उनको समझाया गया लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ जिससे महिलाओं को सम्मान दिलाया जा सके और उनको हटाकर दूसरा नियुक्त किया जाए इस अवसर पर समस्त समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
0 Comments