(रिपोर्ट- रोहित कुमार सोनी मितौली)
मितौली खीरी ! बीती रात में गॉंव के बाहर अपने पालेशर पर सो रहे, वृद्ध पति पत्नी के ऊपर डाला गया तेजाब, तेजाब पड़ने से पति की हालत गंभीर, मिली जानकारी के अनुसार गजराज वर्मा (54)पत्नी कमला देवी (50) निवासी पकरिया (रेवाना)बीती रात गांव के बाहर अपने पालेशर पर सो रहे थे वहीं कुछ किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तेजाब डाला गया,पत्नी के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए तब तक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भाग निकले। परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए वहां पर हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, लखनऊ में डॉक्टरों ने बताया कि इनके आंख में बहुत ही ज्यादा गंभीर समस्या है इनका आंख संबंधित डॉक्टर के यहां इलाज करवाए, फिर वहां से आनन-फानन में परिजनों ने सीतापुर आंख संबंधी डॉक्टर को दिखवाया उसके तत्पश्चात जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया है।
0 Comments