(रामेन्द्र कुमार-क्राइम ब्यूरो)
कानपुर नगर:- जन समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा पिछले काफी समय से असहनीय समस्या समाधान शिविर एवं सीधी भर्ती रोजगार शिविर चलाया गया। जिसमें कानपुर नगर से आ रही लगातार बड़ी संख्या में गंभीर असहनीय समस्याओं के मध्य नजर "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग ने "गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2020 से एक "जन जागरूकता एवं सहायता" अभियान चलाने का फैसला किया।
जिसके तहत "ऑपरेशन- विजय" की 5 सदस्य टीम कानपुर नगर वासियों के पास जाकर उन्हें समस्याओं के समाधान हेतु उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं से अवगत कराने व समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों एवं चुने हुए प्रतिनिधियों को लिखित में अवगत कराने के साथ-साथ समाज में लगातार बढ़ रही सामाजिक बुराइयों के परिणाम बताकर उनसे दूर रहने हेतु आम जनता को जागरूक करेगी।
ऑपरेशन-विजय द्वारा नियुक्त 05 सदस्यीय टीम के प्रमुख विजय प्रताप सिंह {कानपुर मंडल प्रभारी} होंगे, जो प्रतिदिन की आम जनता की समस्याएं व उन समस्याओं के प्रति टीम द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी ऑपरेशन-विजय के वरिष्ठ पदाधिकारियों को देंगे।
जिन समस्याओं का समाधान टीम द्वारा नहीं हो पाएगा, उन समस्याओं के समाधान के लिए "ऑपरेशन-विजय" के मुख्य पदाधिकारी उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के जिम्मेदार पदाधिकारियों से मिलकर हर संभव समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
0 Comments