रिपोर्ट- पंकज कुमार क्राइम मण्डल
मितौली खीरी ।उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार की अध्यक्षता में थाना मितौली में पुलिस स्टाफ एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक में उप जिलाधिकारी मितौली ने तहसील क्षेत्र में पराली जलाने पर पूर्णतया रोक लगाए जाने के निर्देश देते हुए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्रीय किसानों को पराली जलाने के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश जारी किए गए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मितौली ने किसानों की खेतों की पराली क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों द्वारा इकट्ठा कर गौशालाओं में भेजे जाने के निर्देश दिए गए साथ ही पराली को खेतों में ही नष्ट करने वाले यंत्रों से खेतों की जुताई कर जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाए ने की बात कही अगर कहीं किसान रात में भी अपने खेतों की पराली जलाएगें तो सेटेलाइट से बच नहीं पाएगा उप जिलाधिकारी मितौली ने स्पष्ट रूप से कहा जिस क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं घटित होगी उस क्षेत्र का लेखपाल एवं पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे लेखपाल एवं पुलिस कर्मियों से तत्काल प्रभाव से पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा कर आवश्यक कार्यवाही कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मितौली ने आगामी चेहल्लुम व दुर्गा पूजा के त्योहारों पर सार्वजनिक रूप से किसी भी कार्यक्रम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए समाज के समस्त नागरिकों को अपने -अपने घरों में कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचने के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए इस अवसर पर थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने कहा कि पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए आश्वस्त किया गया थाना प्रभारी मितौली ने किसानों की पराली की ढुलाई के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों द्वारा किसानों के खेतों से पराली को हटाये जाने की व्यवस्था कराई जाएगी ।
0 Comments