Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

व्यापार मंडल खागा द्वारा फौजी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)

फतेहपुर:- फौजी के गांव व आस पास के गांवों से हजारों की संख्या में खागा नगर पहुंचे लोगों ने जुलूस शक्ल में नारे लगाते हुए फौजी के पार्थिव शरीर को गांव ले गयें!

मां भारती का लाल देश सेवा मे अपने प्राणो को समर्पित करने वाले खागा तहसील के खैरई गांव निवासी अनूप सोनकर का पार्थिव शरीर मंगलवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की एक टुकड़ी उनके गांव के लिए लेकर आई,रास्ते में जाते समय खागा नगर के चौक में उनके पार्थिव शरीर में व्यापार मंडल खागा द्वारा पुष्प अर्पित किए गए, यहां पर अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापारियों ने फौजी के पार्थिव शरीर मे पुष्प अर्पित किए, व यहीं अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल व अन्य व्यापारियों ने उनके परिवार वालों के सांत्वना भी दी,और आश्वासन भी दिया कि हम एवं हमारा व्यापार मण्डल सदैव ही आपके परिवार के साथ मे रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,मन्त्री मनोज शुक्ल,उपाध्यक्ष रशीद अहमद, धीरज मोदनवाल, अतुल साहू, रामविशाल नेता जी,राजेन्द्र सिंह,मंसूर आलम,अनुपम शुक्ल समेत अन्य व्यापारीगण मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया