Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बैठक की गई



(रिपोर्ट रोहित कुमार सोनी)

मितौली खीरी विकास खंड मितौली में खंड शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में शिक्षा नीति 2020 के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यशाला का आयोजन डायट प्राचार्य ओ पी गुप्ता के आदेशानुसार जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार प्रसार के लिए शिक्षा अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन उच्चप्राथमिक विद्यालय अबगांवां में न्यायपंचायत संडिलवा ,काना खेड़ा ,अबगांवां    के प्रधान अध्यापक , इंचार्ज प्रधानाध्यापक अबगांवां में संकुल शिक्षको की कार्यसाला आयोजित की गयी 


कार्यशाला को खन्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह नें  संबोधित करते हुए कहा जो सरकार की मंशा है उसी के अनुसार शिक्षा नीति का शिक्षक पालन करें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा अभिमुखीकरण  कार्यक्रम  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी के दिशानिर्देशों में आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य शिक्षा योजना को गुणवत्ता परख   बनाना है इस योजना पर विस्त्रत चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा की जीवन में महती आवश्यकता है शिक्षा को व्यवसायिक रूप में विकसित करने के बारे में बताते हुए कहा शिक्षा आवश्यक आवश्यकता बन गई है। कार्यक्रम का कुशल संचालन ए आर पी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया और कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा निशुल्क दी जाती है अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा  ग्रहण करने के लिए विद्यालय अवश्य भेजें । ए आर पी अनुपम अवस्थी,, प्रसांन्त पांडेय ,ए आर पी  दीपकमल अवस्थी ,आशीष अवस्थी, राम प्रकाश त्रिवेदी ,विमल मिश्र ,द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित किया और कहा की शिक्षा वह धन है जिसे कभी बांटा नहीं जा सत्ता  ,,शिक्षा धनमं सर्वधनमं प्रधानमं ,, इस अवसर पर न्याय पंचायत क्षेत्र के समस्त अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अभिभावक मौजूद रहे।





\


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया