(सौरभ शुक्ला-ब्यूरो चीफ)
कानपुर:- चौबेपुर थाने के सब इस्पेक्टर विश्वनाथ मिश्रा के तत्वाधान में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान रविवार के दिन लाकडाउन होने के कारण बेवजह रोड पर घूम रहे लोगों का साथ ही हेलमेट और माक्स न लगाये हुए लोगो का चालान किया गया।और आवशयक कार्य जैसे से जा रहे लोगो को हेलमेट और मास्क पहनने की हिदायत दी। इस मौके पर सब इन्स्पेक्टर सन्दर्भ शेखर ,कांस्टेबल हरिओम द्विवेदी ,व विजय कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
0 Comments