लखीमपुर खीरी उपजिलाधिकारी मितौली को आए दिन किसी न किसी ग्राम पंचायत की शिकायतें मिला करती हैं शिकायतकर्ता इस उद्देश्य को लेकर जाता है कि हमारी शिकायत का निस्तारण हो सके जहां पर उप जिलाधिकारी ने अधिक लोग कोरोना महामारी को देखते हुए अंदर प्रवेश करने से रोकने की बात अपने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से कहीं
शौचालय निर्माण संबंधी ज्ञापन देने के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय बल्लीपुर के लोग मितौली पहुंचे थे इस प्रकरण को दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार कवर करने के लिए कार्यालय गया हुआ था इस बात की सनक उप जिलाधिकारी मितौली को हो गई दैनिक अखबार के पत्रकारो को आड़े हाथों ले लिया और अपने गार्डों को मोबाइल छीनने के लिए आदेशित भी कर दिया मामला कुछ भी हो सार्वजनिक शौचालय वाली घटना को कवर करते हुए पत्रकार को मना किया जाना उप जिलाधिकारी मितौली पर कई सवाल लगा रहा है इस खबर को सुनकर तहसील स्तर के समस्त पत्रकार उप जिलाधिकारी मितौली से वार्ता करने पहुंचे उप जिला अधिकारी ने कोरौना को लेकर कम लोगों को आने को कहा और ऐसी कोई बात से इनकार किया अगर ऐसा प्रकरण है तो सुरक्षा मे लगे होम गार्ड पर कार्यवाही की जाएगी और तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय से हटा दिया गया है इस अवसर पर मैगलगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल सोनू,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कुमार शुक्ल, दैनिक जागरण तहसील प्रभारी अखिलेश मिश्र ,एसपी सिंह, रामचंद्र मगलेश, भारत समाचार अविनाश सिंह, पवन दीक्षित ,पंकज अवस्थी, सुनील तिवारी ,पंकज कुमार, संजय कांत ,मुदित दीक्षित ,रोहित सोनी , मयंक त्रिवेदी, अशफाक अली ,धीरेंद्र कुमार, संजय यादव, लक्ष्मीकांत दीक्षित ,देवेंद्र बाजपेई, रवी अवस्थी,सहित समस्त पत्रकार साथी मौजूद रहे।
0 Comments