( रिपोर्ट- गिरिजाशंकर स.ब्यूरो चीफ )
लखीमपुर खीरी- महिला एवं बाल विकास पोषण अभियोजन के द्वारा ग्रामीणों में मास्क एवं सेनीटाइजर का किया गया वितरण
लखीमपुर खीरी आज जनपद के लखीमपुर सदर के अंतर्गत ग्राम अवधपुर गांव में मदर हुड केयर व महिला व बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान के द्वारा दिन मंगलवार को जिला समन्वय आदर्श कुमार व जिला सहायक समन्वय विकास सिंह तथा ब्लॉक समन्वय संदीप कुमार के द्वारा मास्क सेनीटाइजर ग्रामीणों में वितरण किया गया जिसमें ब्लॉक समन्वय संदीप कुमार ने ग्रामीणों को मास्क सैनिटाइजर वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के साथ उन्होंने बताया कि हाथों में सेनीटाइजर का उपयोग करें व आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें ग्राम जन् सहित ग्रामीण व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
महिला एवं बाल विकास
0 Comments