(रिपोर्ट - रोहित कुमार सोनी)
मितौली खीरी एम ट्स्ट एवं ऑक्सफैम इंडिया द्वारा गन्ना उत्पादक महिला किसानों का जनपद स्तरीय सम्मेलन का आयोजन मितौली रतहरा स्थित रोजी-रोटी संगठन कार्यालय पर किया गया और ज्ञापन उप जिलाधिकारी मितौली को जिला अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें गन्ना किसानों व महिलाओं पर हो रहे..
अत्याचार जैसी मांगो को उठाया गया है ।
राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा कि किसान की स्थित दिन पर दिन खराब होती जा रही है गन्ने का समय से भुगतान ना होने के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है इसके बाद ट्रस्ट के कार्यक्रम समन्वयक रणविजय ने बताया कि सरकार ने जो मजदूरो के नियम में बदलाव किया है इससे मजदूरों की स्थित और दयनीय हो जाएगी सरकार ने जो तीन अध्यादेश किसानों के लिए लेकर आई है यह अध्यादेश किसानों के लिए हितकार नहीं है इसके बाद प्रदेश में लगातार हो रहे बच्चियों के यौन हिंसा और हत्या की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है कानून व्यवस्था एकदम हाशिए पर है ईशानगर की घटना पर महिला किसानों ने कहा कि जब हमरी लड़कियां घर गांव में सुरक्षित नहीं है तो आगे कैसे बढ पायेंगी ईशानगर की दिल दहलाने वाली घटना पर रोजी-रोटी संगठन, गन्ना महिला किसान, मजदूर संगठन की महिला किसान, मजदूर संगठन , राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन, एमट्रस्ट ऑक्सफैम इंडिया के संगठन के लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है महिला किसानों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह के हाथों जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। परिवार को उचित मुआवजा मिले और बच्चों के साथ इंसाफ हो।
0 Comments