(मुकेश द्विवेदी ब्यूरो चीफ)
फतेहपुर-फरार वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की हैं।
बुधवार की रात गाजीपुर थानाध्यक्ष कमलेश पाल थाना क्षेत्र के बवारा पेट्रोल पंप के पास अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नीली रंग की पैशन प्लस सवार एक युवक पुलिस को आते हुए दिखाई दिया। जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम के तेजवान कांस्टेबल विवेक मिश्रा ने अपने साथियों के साथ दौड़ाकर पकड़ लिया
पुलिसिया पूँछतांछ के दौरान पकड़े गये युवक ने अपना नाम लवकुश पुत्र केशनपल निवासी असोथर थाना असोथर बताया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने लगभग चार माह पूर्व कस्बे से ही चुराई गई बाइक भी बरामद की।
युवक के पास से चोरी की बाइक बरामद होने पर युवक के बाइक चोर गिरोह के सदस्य होने का शक गहरा गया। जिस पर पुलिस ने जब गिरफ्तार युवक से सख्ती से पूँछतांछ शुरू की तो उसने अपने साथी भूपेन्द्र पुत्र राजेन्द्र रैदाश निवासी कस्बा असोथर के साथ मिलकर दो और बाइकें चुराए जाने और उनको बेसडी मोड़ के पास स्थित एक खंडहर में छिपाए जाने की बात स्वीकारी।
पुलिस टीम ने युवक के बताए गये स्थान से एक अपाचे, व एक स्पलेंडर समेत चोरी की तीन बाइकें भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं। जो कि लम्बे समय से क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिनकी पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
0 Comments