कोरोना संकट की परिस्थिति में शिक्षा उन्नय विषय पर गोष्ठी का आयोजन
उन्नाव प्राथमिक विद्यालय सीमऊ में खंड शिक्षाधिकारी औरास दिनेश सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना संकट की परिस्थिति में शिक्षा उन्नयन विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि,समूचे विश्व के लिए कोरोना संकट अभूतपूर्व है इसने समूचे विश्व की कार्य संस्कृति को बदल कर रख दिया है इससे हमारा शिक्षा जगत भी अछूता नहीं है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा डिजिटल माध्यम से शिक्षक शिक्षार्थियों को ज्ञान से अभिसिंचित कर उनका मार्गदर्शन करें।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशांक भूषण तिवारी,उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधई के प्रधान शिक्षक महेंद्र अस्थाना समेत कई अन्य शिक्षकों ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय सीमऊ के शिक्षक सत्येंद्र द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक छत्रपाल,मनोज, मोहम्मद कादिर, राकेश कुमार,आरती,अनूप मौर्य,कुलदीप यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments