कानपुर पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज भान बघेल द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी सूरज कुमार वर्मा को जिला प्रभारी और रामेन्द्र कुमार को जिलाध्यक्ष कानपुर पद पर नियुक्ति कर उन्हे नियुक्ति पद देकर सम्मानित किया। कानपुर मण्डल अध्यक्ष दीपक कुमार नें नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर उन्हे पत्रकारिता जगत कें संबंध में निष्ठा ईमानदारी पूर्वकता काम करने कें लिए बताया और यह भी कहा गया कि आप लोग चौथे स्तंभ कें पत्रकार कहें जातें है। इसलिए आप कहीं भी किसी पर हो रहें अत्याचार कें खिलाफ लोगों की आवाज़ को उठा सकते है और लोगों को न्याय दिला सकतें है।भारत18 न्यूज चैनल कें संपादक दीपक कुमार नें समिति कें नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर उन्हे शुभकामनाएं दीं।
1 Comments
Congrats
ReplyDelete