मुकेश कुमार-क्राइम ब्यूरो| शाहजहांपुर के थाना बंडा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के समझाने के बाद युवक व विधवा महिला के बीच चल रहें प्रेम प्रसंग के 10 माह के बाद दोनों ने बंडा थाने में एक दूसरे को माला पहनाकर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हुए शादी कर ली। गांव इंदलपुर के रहने वाले एक युवक ने अपनी वेटी संतोषी की शादी करीब 15 बर्ष पूर्व हरदोई थाना क्षेत्र के थाना पिहानी के गांव सलीमपुर के रहने वाले हंसराम के साथ की थी। शादी के कुछ समय के बाद महिला के पति की मौत हो गई। जिसके बाद महिला अपने पिता के घर आकर रहने लगी। विधवा महिला संतोषी के एक वेटी व एक वेटा भी है। करीब 10 माह पूर्व महिला संतोषी का गांव के ही रहने वाले भूरे लाल के बीच प्रेम सम्बंध बन गये। दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। भूरे लाल दिल्ली मे काम करता था। जिसके बाद वह अपने घर पहुंचा। इसी बीच किसी बात को लेकर भूरे लाल व संतोषी में कुछ अनबन हो गई। जिसके बाद भूरे लाल शादी करने से इनकार करने लगा। लेकिन विधवा महिला शादी करने की अपनी जिद पर अड़ी रही। जब मामला थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे के माला डालकर शादी कर ली। और जीवन भर एक दूसरे का सुख दुख में साथ निभाने वादों के साथ एक दूजे के हो गए। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। थाने में समझौता कराकर विवाह कराने की क्षेत्र में व्यापक चर्चा हो रही है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, दरोगा यशपाल सिंह समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments