कानपुर नगर| रविवार को किदवई नगर विधानसभा कें जूही बम्बूरिया में बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कानपुर मंडल कें सेक्टर प्रभारी क्षत्रपाल गौतम,जिला सचिव पंकज जगत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। सेक्टर प्रभारी क्षत्रपाल गौतम ने बताया कि बूथ स्तर समीक्षा व सेक्टर अध्यक्ष की टीम गठित कर रहें हैं जिसमें जिला सचिव पंकज जगत ने बताया की यह कार्य बसपा सुप्रीमों मायावती कें द्वारा दिए गयें निर्देश का पालन करतें हुए किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष अनिल शाक्य, विधानसभा कोषाध्यक्ष हाजी फकरू रहमान सिद्दीकी,उपाध्यक्ष संजय सोनकर,महासचिव सतीश कुशवाहा,सेक्टर अध्यक्ष आर्यन पासी,वार्ड अध्यक्ष संजय पासी,दीपंकर जगत, सहीत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।समीक्षा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष अनिल शाक्य ने बताया की हम बस्ती-बस्ती जा कर सेक्टर व बूथ कमेटी का गठन किया जा रहा है उनकी समस्याओं को सुनकर सझम अधिकारीयों से मिलकर जल्द ही समस्या का निवारण करेंगे। और लोगों से कोरोना से बचाव कें लिये भी जागरूक कर रहें है।
सेक्टर अध्यक्ष आर्यन पासी व विधानसभा कोषाध्यक्ष हाजी फकरू रहमान सिद्दीकी नें बसपा सुप्रीमों मायावती को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने कें लिये तमाम कार्यकर्ताओं से शपथ दिलाई। मीटिंग में सुनीता सरोज,रामसेवक गौतम,भानु गौतम व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 Comments