महेन्द्र कुरील- संवाददाता| कानपुर नगर| यशोदा नगर कें गंगापुर कालोनी में मंगलवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया। यशोदा नगर कें समाजसेवी धर्मेन्द्र शर्मा व क्षेत्रीय लोगों नें मिलकर गंगापुर कालोनी कें पार्को में वृक्ष लगाकर लोगों को वृक्षारोपण कें लिये जागरूक किया गया। समाजसेवी धर्मेन्द्र शर्मा नें बताया की वृक्ष को काटने से रोक लगायें,कोरोना काल में समाजसेवी व क्षेत्रीय लोगों नें मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें की अपील।
0 Comments