आदिल एजाज- संवाददाता|कानपुर देहात|जिले में कोविड -19 वैक्सीनेशन का आगाज आज से होगा। टीकाकरण के लिए प्रस्तावित तीन केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा में निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक 100-110 डोज वैक्सीन पहुंचाई गई। नोडल अधिकारियों ने केंद्रों में पहुंचाई गई वैक्सीन की सुरक्षा और कोल्ड चेन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पुलिस सहित छह सदस्यीय टीम टीकाकरण की प्रक्रिया पूर्ण करेगी। प्रत्येक केंद्र पर लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिसनें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो भी टीका लगा सकतें है।
14 जून सोमवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां में वैक्सीन लगाई गयीं। वैक्सीनेशन को लेकर सीएमओ डॉ. राजेश कटियार के निर्देशन में चिह्नित जगह पर डोज पहुंचाई गई। इसकी सुरक्षा को लेकर जिले के नोडल अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। कोल्ड चेन से लेकर वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर सभी केंद्रों के चिकित्साधीक्षकों को निर्देशित किया।
1 Comments
Bahut badhiya
ReplyDelete